भरभराकर गिरी 40 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत- मचा कोहराम
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज हुए बड़े हादसे में 40 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरी। मकान के मलबे में तकरीबन 14-15 लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बोरीवली ईस्ट इलाके में हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत साईं बाबा नगर में स्थित एक चार मंजिला इमारत देखते ही देखते जमीन पर आ गिरी। 40 साल पुरानी 4 मंजिला इमारत के अचानक से भरभराकर जमीन पर गिर जाने के बाद आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गयी।
स्थानीय नागरिकों की ओर से पुलिस और फायर ब्रिगेड को मकान गिरने के इस मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया। अचानक से भरभराकर गिरे चार मंजिला मकान के मलबे के नीचे 14-15 लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है।
आसपास के लोग भी रेस्क्यू अभियान में फायर कर्मियों की सहायता करते हुए मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में लगे हुए हैं।