एलपीआर में बेकरी पर यूक्रेन के हमले में 20 लोगों की मौत
मॉस्को। लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के लिसिचांस्क शहर में एक बेकरी पर यूक्रेन के हमले में 20 लोगों की मौत हो गयी है।
रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय के प्रेस कार्यालय ने कहा, 'गोलाबारी के बाद लिसिचांस्क में मलबे के नीचे से 20 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बचाव दल एक और हमले की धमकी के बावजूद मलबा हटा रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की तलाश कर रहे हैं।'
एलपीआर सैन्य कमांडर के कार्यालय ने पहले बताया कि यूक्रेन ने शनिवार दोपहर में भीड़भाड़ वाली बेकरी पर हमला किया, जिससे इमारत ढह गई और लगभग 40 लोग मलबे में फंस गए। जीवित बचे 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। अन्य की तलाश जारी है। मलबे में अब भी लगभग 20 लोग फंसे हुए हैं।
सेना ने कहा, 'यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने लिसिचांस्क में एक बेकरी पर गोलीबारी की। सप्ताहांत पर यहां हमेशा भीड़ रहती है। मलबे के नीचे 40 लोग फंसे हो सकते हैं।'
रूसी जांच समिति ने बताया कि हमला स्पष्ट रूप से अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआरएस) रॉकेट प्रणाली का उपयोग करके किया गया था।