नाव पलटने से 17 लोगों की मौत- मचा कोहराम

नाव पलटने से 17 लोगों की मौत- मचा कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram

अबुजा। नाइजीरिया के पूर्वी राज्य टराबा में शनिवार को एक यात्री नाव पलटने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

टराबा में राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अभियान प्रमुख बशीर गर्ग ने कहा कि इस घटना में अब तक 17 लोगों का शव बरामद किया गया है जबकि 12 लोगों को बचाया गया है।

गर्ग ने संवाददाताओं से कहा कि एक स्थानीय बाजार से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 104 यात्रियों को लेकर जा रही नौका टराबा के स्थानीय सरकारी क्षेत्र करीम लामिडो की ओर जाते समय डूब गई।

अधिकारी ने घटना के लिए नाव के ओवरलोड होने को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आगे की जांच चल रही है। टराबा राज्य के गवर्नर अगबू केफस ने एक बयान में इस घटना को बहुत दुखद करार दिया और स्थानीय बचावकर्मियों से खोज एवं बचाव अभियान तेज करने का आग्रह किया।

पश्चिम अफ्रीकी देश में नाव दुर्घटनाएं प्रायः ओवरलोडिंग, खराब मौसम और दोषपूर्ण संचालन के कारण होती है। पिछले महीने, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टिनुबु ने पूरे देश में बार-बार हो रही घातक नाव दुर्घटनाओं की गहन और व्यापक जांच का आदेश दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top