नागालैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मामले

नागालैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मामले

कोहिमा। नागालैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना -19 संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,859 हो गयी है और राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई है राज्य में मृतकों की संख्या 685 पर ही बरकरार है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि राज्य के पांच जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। दीमापुर जिले में सात, तुएंगसांग में चार, मोकोचुंग में तीन, कोहिमा में दो और किफरे में एक मामला दर्ज किया गया है राज्य में कोरोना के कुल 31,859 मामलों की पुष्टि हुयी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 10 मरीजों के स्वस्थ होने से अब स्वस्थ लोगों की कुल संख्या बढ़कर 29,914 और रिकवरी दर बढ़कर 93.89 फीसदी हो गयी है। यहां कल 216 सक्रिय मामले पाये गये। कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 685 मरीजों की मौत हो चुकी है।





वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top