1239 कोरोना मरीजों की मौत , अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी

1239 कोरोना मरीजों की मौत , अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी

मॉस्को। रूस में कोरोना संक्रमण की फिर से बढ़ती विकरालता के बीच पिछले 24 घंटों में 38,058 नये मामले सामने आये हैं तथा 1239 और मरीज अपनी जान गंवा बैठे , वहीं कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने की रिपोर्टें हैं।

रूस की फेडरल टॉस्क सेंटर के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत एक अधिकतर क्षेत्रों में कार्यस्थलों को एक सप्ताह के लिए बंद रखने के कुछ ही दिनों बाद इस बीमारी से रिकार्ड दैनिक मौतें हुई है। नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 87,64,713 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,45,794 हो गयी है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने संसद को बताया कि देश में 12 क्षेत्रों में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन का भंडार दो दिन या उससे कम समय तक के लिए है और यहां ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति की जानी आवश्यक है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top