कारखाने में आग लगने से 1 की मौत -29 झुलसे

बैंकॉक । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लगने से एक 19 वर्षीय स्वयंसेवी दमकलकर्मी की मौत हो गई और कम से कम 29 लोग झुलस गए है। थाई मीडिया ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट के अनुसार मिंग दिह केमिकल कंपनी के फोम और प्लास्टिक प्लांट रात को एक भीषण विस्फोट हुआ और सोमवार को दिन भर आग जलती रही।
थाई सार्वजनिक प्रसारक पीबीएस ने बताया कि आग में कई दमकलकर्मी फंस गए थे। इनमें से एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए।
उन्होंने कहा बताया कि आग लगने के पांच किलोमीटर के दायरे लोगों को निकाला गया। एक दमकलकर्मी की मौत के बाद अधिकारियों ने सभी बचावकर्मियों को वापस बुला लिया। रूस में निर्मित केए-32 हेलीकॉप्टर आग पर पानी गिराते हुए देखे गए।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty