चीन में फैला एक और वायरस

चीन में फैला एक और वायरस

बीजिंग। पूरी दुनिया जहां इस समय कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में जुटी हुई है, वहीं चीन में एक और जानलेवा वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। एक कीड़े टिक के काटने से वहां नया वायरस फैल रहा है, जिससे अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। टिक-जनित वायरस के कारण थ्रोंबोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (एसएफटीएस) के साथ गंभीर बुखार ने चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बड़ी संख्या में पूर्वी चीन के जियांग्सू और अनहुई प्रांतों में इस वायरस से लोग संक्रमित हुए हैं।

शोधकर्ताओं की टीम ने समान लक्षणों वाले लोगों के एक समूह से प्राप्त रक्त के नमूनों की जांच करके वायरस की पहचान की थीञ एक रिपोर्ट के अनुसार वायरस संक्रमित लोगों में 30 फीसदी मरीजों की मौत हो सकती है. रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए चीन के सूचना प्रणाली के अनुसार, वर्तमान मामले में मृत्यु दर लगभग 16 से 30 प्रतिशत के बीच ह। यह वायरस टिक नाम के कीड़े के काटने की वजह से मनुष्यों में फैल रहा है. चीनी वायरस विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस के मानव-से-मानव संक्रमण को खारिज नहीं किया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top