किम जोंग उन का संदेश
प्योंगयो। उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन का कहना है कि अब उनका देश परमाणु शक्ति से लैस है, ऐसे में अब किसी तरह के युद्ध होने की संभावना नहीं है। क्योंकि हमने अपने आपको सुरक्षित कर लिया है। दुनिया के सैकड़ों प्रतिबंधों और लगातार हो रही आलोचना के बावजूद नॉर्थ कोरिया ने परमाणु परीक्षण को नहीं रोका था। इस बीच अब एक लंबे वक्त के बाद किम जोंग उन का ये बयान सामने आया है।
कोरियन युद्ध की समाप्ति के 67 साल पूरे होने पर किम जोंग उन ने अपनी जनता को संबोधित किया। इस दौरान किम ने भरोसा दिलाया कि उनके देश ने इतनी संख्या में परमाणु शक्ति अपने पास जुटा ली है कि युद्ध की जरूरत नहीं पड़ेगी। परमाणु शक्तियों से हमारी ताकत काफी बढ़ गई है। किम जोंग उन ने कहा कि जो शक्तियां हम पर दबाव बनाती थीं और हमें धमकाने की कोशिश करती थीं, उनसे मुकाबला करने के लिए हमारे पास परमाणु शक्ति मौजूद है। ऐसे में अब युद्ध की संभावना नहीं है, क्योंकि हम सुरक्षित हैं।
उत्तर कोरिया ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से परमाणु परीक्षण का अभियान चलाया था, उससे दुनिया काफी चिंतित थी। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच में लगातार विवाद पनप रहा था, एक वक्त था जब रिश्तों में सुधार की पहल हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन से सिंगापुर में मुलाकात भी की, लेकिन दूसरी मुलाकात होने से पहले ही सब कुछ बिगड़ गया।