दिलेर काबुली बाला

काबुल। अफगानिस्तान में एक 16 साल की बहादुर लड़की ने दो तालिबानी आतंकवादियों को उस वक्त मार गिराया जब उन्होंने उसी की आंखों के सामने उसके माता-पिता की हत्या कर दी। घटनाक्रम पिछले हफ्ते का है जब सरकार की मदद करने से नाराज आतंकी उसके पिता को सबक सिखाने के लिए घोर प्रांत स्थित उसके घर पहुंचे गए थे।
नाबालिग बेटी ने जब हथियार उठाया तो कई तालिबानी आतंकी घायल भी हुए जिन्हें जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि तालिबान के निशाने पर सिर्फ गांव के प्रधान और लड़की के पिता थे। हमले के दौरान कमर गुल घर के अंदर थी और माता-पिता को मरते देख उसने एके-47 उठाकर फायरिंग शुरू कर दी। कमर गुल की बहादुरी की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है।
Next Story
epmty
epmty