अमेरिका ने हायपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण
वाशिंगटन। अमेरिका ने अपनी सैन्य क्षमता को और अधिक मजबूत करने के लिए एक हायपरसोनिक मिसाइल तैयार की है। इस मिसाइल की रफ्तार ध्वनी की तुलना में 17 गुना तेज है। अमेरिका चीन और रूस को टक्कर देने के लिए अपनी सैन्य क्षमता को धार देता रहता है। सीएनएन की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मिसाइल का परीक्षण प्रशांत महासागर के ऊपर किया गया, जहां इसके नतीजे सफल आए। अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया, मिसाइल का परीक्षण प्रशांत महासागर के ऊपर सफल रहा है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई महीने में ही इस तरह की मिसाइल का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका एक हायपरसोनिक मिसाइल तैयार करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, यह पहली बार है कि एक सैन्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, बताया गया है कि अमेरिका इस वर्ष एक क्रूज मिसाइल का भी परीक्षण करेगा। हालांकि, इस मिसाइल को परमाणु शक्ति से लैस नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि मार्च महीने में अमेरिका ने ध्वनी से पांच गुना तेज मिसाइल के परीक्षण के सफल होने की जानकारी दी थी।