कोरोना वैक्सीन बनाने का रूस का दावा

कोरोना वैक्सीन बनाने का रूस का दावा

मास्को। रूस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का कहना है कि उसने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है और इसका मनुष्यों पर ट्रायल भी सफल रहा है।

इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने बताया कि जिन वॉलेंटियर पर वैक्सीन का परीक्षण किया गया था, उनके पहले बैच को 15 जुलाई को और दूसरे बैच को 20 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। तरासोव के अनुसार, विश्वविद्यालय ने 18 जून को रूस के गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके का परीक्षण शुरू किया था। विश्वविद्यालय ने पहली वैक्सीन के वॉलेंटियर्स पर सफलतापूर्वक परीक्षण को पूरा कर लिया है।

वहीं, यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरासिटोलॉजी, ट्रॉपिकल एंड वेक्टर-बॉर्न डिजीज के निदेशक अलेक्जेंडर लुकाशेव ने बताया कि इस अध्ययन का मकसद मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के वैक्सीन को सफलतापूर्वक तैयार करना था। सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन के सभी पहलुओं की जांच कर ली गई है और यह जल्द बाजार में सुलभ होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top