एनकाउंटर में UP पुलिस ने 186 बदमाशों को भेजा यमलोक- जांच में क्लीन चिट
लखनऊ। योगी सरकार के गठन के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ जो हल्ला बोल अभियान चलाया था ।उसमें अब तक यूपी पुलिस ने 186 बदमाशों को दुनिया से अलविदा करा दिया है। इन एनकाउंटर में दर्ज हुए मुकदमों में जहां फाइनल रिपोर्ट लगकर स्वीकृत हो रही है वहीं मजिस्ट्रेट इंक्वायरी भी पूरी होने लगी है।
गौरतलब है कि मार्च 2017 में जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने कार्यभार संभाला तो उनका पहला मिशन ही बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल शुरू करने का था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कर दिया था कि बदमाश या तो उत्तर प्रदेश छोड़ दे नहीं तो उनका अंजाम बेहतर नहीं होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एक ऐसा अभियान शुरू किया कि बदमाश या तो दुनिया से अलविदा होते रहे नहीं तो पुलिस के पीतल का मजा चखते हुए बड़े घर को रवाना होते रहे।
उत्तर प्रदेश में हालात बदमाशों के लिए इस कदर खराब हुए कि बदमाश गले में तौबा तौबा की तख्ती डालकर बदमाश थानों में पहुंच गए। आईपीएस अफसर आनंद कुमार ने जहां एडीजी लॉ एंड आर्डर के तौर पर बदमाशों पर पूरे उत्तर प्रदेश में शिकंजा कसना शुरू किया तो वही मेरठ जोन के एडीजी के रूप में प्रशांत कुमार ने खुद पुलिस को लीड करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन से अपराधियों का सफाया करना शुरू कर दिया था। इसके बाद प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बने तो यूपी पुलिस का एनकाउंटर का यह अभियान लगातार जारी रहा।
योगी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 186 बदमाशों को पुलिस का सामना करने की जुर्रत की एवज में दुनिया से कुख्यात बदमाशों को अलविदा कर दिया। यूपी पुलिस के काउंटर में मारे गए 186 बदमाशों के मामले में 164 मुकदमे विभिन्न थानों पर पंजीकृत हुए । यूपी पुलिस के डीजी (स्पेशल) कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार अब तक दर्ज हुए 164 मुकदमों में 144 मुकदमों में पुलिस ने विवेचना के दौरान अपनी अंतिम रिपोर्ट लगा दी है। बाकी 20 मुकदमों की विवेचना प्रचलित है। इसके साथ ही अदालत में दाखिल गई की गई 144 फाइनल रिपोर्ट में अदालत ने 129 फाइनल रिपोर्ट को अपनी स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही प्रत्येक एनकाउंटर में मजिस्ट्रेट इंक्वायरी के आदेश भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए थे जिनमें से 141 मुकदमों में एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच पूरी हो चुकी है। 141 मजिस्ट्रेट इंक्वायरी में जांच टीम ने पुलिस को क्लीन चिट दी है। उत्तर प्रदेश में विपक्ष भले ही यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करता रहा हो लेकिन पुलिस विवेचना और मजिस्ट्रेट इंक्वायरी में यूपी पुलिस को अब तक क्लीनचिट मिलती रही है।