फिर मिली मुंबई में 26-11 जैसे हमले की धमकी, यहां भेजा मैसेज
मुंबई। पुलिस के पुलिस के कंट्रोल रूम को भेजे गये धमकी भरे मैसेज में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर से 26-11 जैसा हमला किए जाने की धमकी दी गई है। व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि भारत में पहुंचे आधा दर्जन लोग हमले की इस वारदात को अंजाम देंगे।
शनिवार को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ है। व्हाट्सएप के माध्यम से मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को भेजे गए संदेश में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर से 26-11 जैसा हमला किए जाने की धमकी दी गई है। मैसेज में इस बात की हिदायत की गई है कि अगर उनकी लोकेशन ट्रेस की जाएगी तो वह भारत के बाहर की दिखाई देगी। लेकिन धमाका देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होगा।
धमकी भरे मैसेज में इस बात का खुलासा किया गया है कि हमारे आधा दर्जन लोग भारत में हैं जो हमले की इस वारदात को अंजाम देंगे। जिस नंबर से मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया है वह पाकिस्तान का होना बताया जा रहा है।
धमकी भरे मैसेज को लेकर स0िक्रय हुई मुंबई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।