पैगंबर विवाद में निकाला जुलूस और प्रदर्शनकारियों ने रोकी रेल

पैगंबर विवाद में निकाला जुलूस और प्रदर्शनकारियों ने रोकी रेल

पटना। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उत्पन्न हुआ विवाद थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा नेता के बयान के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने किशनगंज में जुलूस निकालकर सड़क पर प्रदर्शन किया और रूईधासा मैदान के पास से गुजर रही रेल पटरी पर पहुंचकर सियालदह एक्सप्रेस को रोक दिया। कुछ लोग ट्रेन के पास खड़े हो गए और प्रदर्शन करने लगे। करीब आधे घंटे बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर रेलगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया।

बुधवार को बिहार के किशनगंज शहर में बीजेपी नेता के बयान के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया है। शहर से शुरू हुआ जुलूस आगे चलते हुए रूईधासा मैदान पर पहुंच गया। इसी बीच रूईधासा मैदान के पास से गुजर रही रेलवे पटरी पर प्रदर्शनकारी पहुंच गए। इस दौरान सियालदह एक्सप्रेस रूईधासा मैदान के पास से होकर गुजर रही थी। जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए रेलगाड़ी को रोक दिया।

करीब आधे घंटे तक रेल उसी स्थान पर रुकी रही। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए रेलगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना कराया।

काफी मशक्कत के बाद पर रेल पटरी से हटे प्रदर्शनकारी दोबारा से पटरी पर पहुंच गए और विरोध करते हुए वहीं पर बैठ गये। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लोगों को लगातार समझाने की कोशिश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top