अब कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो पर फिर बढ़ेगा इनाम होगा 5 लखटकिया
लखनऊ। मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो पर अब उत्तर प्रदेश शासन 5 लाख रूपये का इनाम करने जा रहा है।
गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो 27 मार्च 2019 को फर्रुखाबाद जेल से पुलिस कस्टडी में गाजियाबाद में पेशी पर लाया गया था। उस दौरान बदन सिंह बद्दो पुलिस टीम के साथ मेरठ के होटल मुकुट महल में पहुंचा था और यहां पुलिसकर्मियों को शराब पार्टी में लगाकर बदन सिंह बद्दो फरार हो गया था। बदन सिंह बद्दो के खिलाफ मेरठ जनपद के टीपी नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था ।
कई साल से बदन सिंह बद्दो पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा है । बताया जाता है कि उसकी लोकेशन कभी आस्ट्रेलिया, फ्रांस, इंग्लैंड और नीदरलैंड में मिलती रही है। बदन सिंह बद्दो पर डीजीपी मुख्यालय की तरफ से ढाई लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी लेकिन बदन सिंह बद्दो अभी उत्तर प्रदेश की पुलिस की पकड़ से दूर है। डीजीपी मुख्यालय ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बदन सिंह उर्फ बद्दो पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम बेरीपुरा थाना टीपी नगर जनपद मेरठ पर ढाई लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रूपये का इनाम किए जाने की लिए उत्तर प्रदेश शासन को डीजीपी मुख्यालय ने प्रस्ताव भेज दिया है। कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो अब 5 लाख का इनामी बदमाश हो जाएगा।