जेलर उदय प्रताप सिंह व डिप्टी जेलर धीरेन्द्र कुमार बर्खास्त

जेलर उदय प्रताप सिंह व डिप्टी जेलर धीरेन्द्र कुमार बर्खास्त
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। यूपी के गृह विभाग ने आज शुक्रवार को एक जेलर व एक डिप्टी जेलर को बर्खास्त कर दिया है। बाहुबली मुन्ना बजरंगी की हत्या के वक्त बागपत जेल के जेलर रहे उदय प्रताप सिंह को जांच के बाद बर्खास्त किया गया है।

बता दें कि जुलाई 2018 में कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रमुख सचिव गृह ने तत्कालीन जेलर उदय प्रताप सिंह को जांच के बाद बर्खास्त करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर जेल में स्टिंग मामले में दोषी पाए जाने पर डिप्टी जेलर धीरेंद्र कुमार सिंह को भी प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने जांच के बाद दोषी पाये जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है।

डिप्टी जेलर रहे धीरेंद्र कुमार सिंह के पिता चन्द्रशेखर सिंह कृषि विभाग में निदेशक रह चुके हैं और धीरेंद्र कुमार सिंह का सपना भी सिविल सेवा में जाने का था। इसके लिए उन्होंने कई वर्षों तक मेहनत भी की, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और वे पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गये। इस दौरान व कई समाचार पत्रों में ऊंचे पदों पर आसीन रहे, लेकिन तभी उनकी किस्मत ने पलटा खाया और उनका चुनाव कारागार विभाग की सेवा के लिए हो गया। यहां भी वे ज्यादा दिन तक टिक नहीं सके और मुजफ्फरनगर में डिप्टी जेलर के पद पर रहते हुए एक स्टिंग आपरेशन में फंस गये और उन्हें जेल जाना पडा। आज धीरेंद्र कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top