अतीक हत्याकांड के न्यायिक आयोग में अब होंगे 5 सदस्य
प्रयागराज। पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड के बाद यूपी सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग में अब 3 के स्थान पर 5 सदस्य होंगे।
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में लिए गए अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । पुलिस कस्टडी में हुए हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले तीन सदस्य न्यायिक आयोग का गठन किया था अब सरकार ने इस न्यायिक आयोग में 5 सदस्य कर दिए हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीबी भोसले इस न्यायिक आयोग के नए अध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही इस आयोग में झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह को भी शामिल किया गया है। 2 जस्टिस के आने के बाद तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग में अब 5 सदस्य हो गए हैं।
Next Story
epmty
epmty