कोरोना की रफ्तार थामने को लगेगा लॉकडाउन? CM लेंगे फैसला

कोरोना की रफ्तार थामने को लगेगा लॉकडाउन? CM लेंगे फैसला

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों के तेजी के साथ बढ़ने से अब राज्य सरकारों की चिंता में घना इजाफा होने लगा है। जिसके चलते अब राज्य कोरोना की बंदिशों की तरफ आगे बढ़ने लगे हैं। बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा या लॉकडाउन लगाते हुए कोरोना की रफ्तार थामी जाएगी या सिर्फ थोड़ी सी सख्ती में ही काम चल जाएगा? इसका फैसला कल होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से लिया जाएगा।

सोमवार को बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के भीतर अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है। नाइट कर्फ्यू लगाने से काम चल जाएगा या अगले पांच 7 दिनों के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाना पड़ेगा, जो भी निर्णय लेना है उसके लिए मंगलवार को बैठक बुलाई गई है। बैठक के दौरान राज्य के सभी स्थानों की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाज सुधार को लेकर कहा है कि यह नहीं चलेगा, कल मेरी यात्रा होगी। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था सोमवार से आईजीआईएमएस में शुरू की जा रही है। अब ओमिक्रॉन का तुरंत टेस्ट कर लिया जाएगा और पता चल जाएगा कि फिलहाल स्थिति क्या है। उन्होंने बताया है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे लगातार कोरोना से जुड़ी एक-एक चीज को देख रहे हैं और वह पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। बिहार में कोरोना की जांच को लेकर राज्य सरकार लगातार गंभीर है और जांच के काम में तेजी लाई जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top