रोड शो के बाद गांव पहुंची विनेश फोगाट की बिगड़ी तबीयत- सन्यास वापसी...
चरखी दादरी। पेरिस में आयोजित किए गए ओलंपिक गेम्स- 2024 में शामिल होने के बाद वापस वतन लौटी विनेश फोगाट की रोड शो के बाद तबियत बिगड़ गई है। जिसके चलते विनेश फोगाट ने सवेरे मीडिया से भी बात नहीं की है।
पेरिस में आयोजित किए गए ओलंपिक गेम्स- 2024 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद बगैर मेडल के वापस वतन लोटी विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास वापसी के संदेश दिए हैं, बीते दिन प्रशंसकों द्वारा निकाले गए रोड शो के बाद अपने पैतृक गांव बलाली पहुंची विनेश फौगाट ने संन्यास के सवाल पर कहा है कि जिस रेसलिंग को वह छोड़ना चाहती थी या छोड़ दिया है, उस पर अभी वह कुछ नहीं कह सकती है, क्योंकि आज के प्यार से मुझे बहुत हिम्मत और हौसला मिला है।
विनेश ने मेडल नहीं ला पाने को लेकर कहा है कि ओलंपिक मेडल का बहुत गहरा घाव है, मुझे लगता है कि इससे उबरने में बहुत टाइम लगता है, मगर लोगों के प्यार से घाव भरने में हिम्मत मिलेगी।
तकरीबन 125 किलोमीटर का राजधानी दिल्ली से लेकर अपने पैतृक गांव बलाली तक का सफर तय करने वाली विनेश फोगाट की गांव पहुंचने की तबीयत बिगड़ गई। रविवार की सवेरे तबीयत बिगड़ने की वजह से विनेश फोगाट ने मीडिया से भी बात नहीं की है।