पेट्रोल पंप पर आग मामले में तीन लोगों की मौत
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल पंप पर गैस टैंकर में आग मामले में आज सुबह दो और लोगों की मौत हो जाने से इसमें मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गई। पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम गैस टैंकर में आग लग जाने से दस लोग झुलस गये, उनमें तबीजी निवासी शब्बीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि सुबह पेट्रोल पंप संचालक सुरेन्द्र दुआ का पुत्र जतन दुआ तथा अन्य मोहम्मद तावीस ने भी दम तोड़ दिया।
हादसे में झुलसे लोगों का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा हैं उनमें चार लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि गत 29 जनवरी को अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के खालसा पेट्रोल पंप पर एलपीजी गैस शिफ्ट करने के दौरान यह हादसा हुआ। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पूरे मामले की जांच के निर्देश अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) गजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दिए हैं।