मिले कोरोना के खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के तीन मरीज
नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कोरोना के खतरनाक माने जा रहे डेल्टा स्वरूप (वैरिएंट) के तीन मरीज पाये गये हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है और मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है।
डेल्टा वेरियंट के तीनों मरीज धारचूला तहसील में पाये गये हैं। पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से धारचूला के चिकित्सा अधीक्षक को लिखे गये पत्र में इसकी पुष्टि हुई है। पत्र के अनुसार दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) की प्रयोगशाला (लैब) को भेजे गये नमूनों की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। एनसीडीसी ने 24 अगस्त को इसकी पुष्टि। लैब की ओर से यह भी कहा गया है कि मरीजों के विवरण ईमेल से भेजे जा रहे हैं।
स्वास्थ्य महकमा इसको लेकर सक्रिय हो गया है और मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान शुरू कर दी गयी है। साथ ही परिजनों के नमूने लेकर भी जांच के लिये भेजे जा रहे हैं। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधाएं बढ़ाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
वार्ता