जिले में कोरोना से नहीं मिल रही राहत-आज फिर से आई आफत
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार आगे बढ़ते हुए लोगों के बीच कहर बरपा रही है। आज एक बार फिर से बड़े पैमाने पर मिले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों ने एक्टिव केसों का आंकड़ा तकरीबन 2000 के पास पहुंचा दिया है।
शनिवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण में जनपद भर में जमकर अपना कहर बरपाया है। पिछले लगभग 1 सप्ताह से लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए कोरोना ने जनपद में अपनी पकड़ को मजबूत बना रखा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए कोविड-19 टेस्ट के नतीजों में बताया गया है कि आज जनपद भर में 504 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से ज्यादातर अपने घर में ही आइसोलेशन में रहते हुए दवाइयां आदि लेकर अपना उपचार करा रहे हैं। आज बड़ी संख्या में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद जनपद में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1940 हो गई है। यदि जनपद के बाजारों की बात करें तो जिला मुख्यालय से लेकर कस्बाई और देहात इलाके के बाजारों में कहीं भी बढ़ते कोरोना के संक्रमण का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। बाजारों में पहले की तरह ही लोगों की भीड़ दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी कर रही है। हालांकि वातावरण में पसरी भारी ठंड ने बाजारों में लोगों की संख्या पर जरूर असर डाला है। मगर कोरोना संक्रमण की वजह से बाजारों में भीड़ के लिहाज से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। मास्क भी अभी लोगों के लिए जरूरी नहीं हुआ है। उधर पुलिस और प्रशासन भी कोरोना पॉजिटिव केसो की दिनोंदिन बढ़ रही संख्या को थामने की कवायद करता नहीं दिख रहा है।