सर्दी बुखार का वायरस ले गया अब एक और जान- देश में अभी तक..

सर्दी बुखार का वायरस ले गया अब एक और जान- देश में अभी तक..

नई दिल्ली। सर्दी बुखार वाला वायरस एच3 एन2 अब एक और मरीज की जान अपनी साथ लेकर चला गया है। सर्दी बुखार के वायरस की वजह से आज हुई इस मौत के साथ देश में अब तक इस बीमारी की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे पहले इस बीमारी से मौत होने की खबर कर्नाटक से आई थी, जहां 82 साल के एक व्यक्ति की इस वायरस की चपेट में आकर जान चली गई थी।

मंगलवार को गुजरात के वडोदरा स्थित एसएसजी हॉस्पिटल में सर्दी एवं बुखार की वजह से भर्ती कराई गई 58 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला इनफ्लुएंजा बीमारी से ग्रस्त पाई गई थी। एच3 एन2 इनफ्लुएंजा की बीमारी से पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां आज सवेरे महिला ने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को छोड़ कर चली गई है।

सर्दी बुखार के वायरस की चपेट में आकर आज हुई महिला की मौत समेत अभी तक इस बीमारी की चपेट में आकर देश भर में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे पहले सर्दी बुखार के वायरस की चपेट में आकर मौत होने की घटना कर्नाटक में हुई थी। जहां 82 वर्षीय व्यक्ति की इस बीमारी की चपेट में आकर जान चली गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top