कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार- पिछले 24 घंटों इतने नए मामले

कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार-  पिछले 24 घंटों इतने नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 16,051 नए मामले दर्ज किये गये।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में सात लाख 706 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 175 करोड़ 46 लाख 25 हजार 710 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16 हजार 51 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या दो लाख दो हजार 131 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.47 प्रतिशत है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 37 हजार 901 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 21 लाख 24 हजार 284 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.83 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के कारण 206 लोगों ने जान गंवाई, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,12,109 हो गया। मौजूदा समय में कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 8999 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 66814 रह गयी। वहीं 14334 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6338031 हो गयी है, जबकि 92और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 64145 हो गया है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 1944 घटकर 20410 रह गये। इस दौरान राज्य में 3375 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7694439 हो गयी। इस महामारी से छह और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143582 हो गया।

वहीं, तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 2226 घटकर 15938 रह गये है। वहीं 3172 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3391011 हो गयी है, जबकि तीन लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,980 हो गया है।

इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 797 घटकर 12671 रह गयी है। इस दौरान 1780 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3884120 हो गयी है। वहीं 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39795 पर पहुंच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top