हीटवेव की चपेट में आए लोको पायलट की बिगड़ी हालत- ढाई घंटे तक...

हीटवेव की चपेट में आए लोको पायलट की बिगड़ी हालत- ढाई घंटे तक...

महोबा। लगातार 9 घंटे की ड्यूटी के दौरान हुई उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद हीट वेव की चपेट में आए लोको पायलट की तबीयत बुरी तरह से बिगड़ गई। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये लोको पायलट के स्थान पर दूसरा ड्राइवर तकरीबन ढाई घंटे बाद ट्रेन को लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुआ।

मालगाड़ी लेकर बांदा जा रहा लोको पायलट विनोद कुमार महोबा रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन को लेकर पहुंचा था, लेकिन लगातार 9 घंटे की ड्यूटी कर रहे लोको पायलट के इंजन में इतनी गर्मी उत्पन्न हो गई कि सहन नहीं कर पाने की वजह से उसकी हालत खराब हो गई।

तबीयत बिगड़ने की वजह से लोको पायलट ने महोबा पहुंचने से पहले ही कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन पर अपनी मालगाड़ी को खड़ी कर दिया। बिगड़ती स्थिति की सूचना लोको पायलट द्वारा आला अफसरों को दी गई, जिस पर अधिकारियों ने उसे किसी तरह मालगाड़ी महोबा रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की बात कही।

लोको पायलट अधिकारियों की बात मानते हुए चक्कर आने के बावजूद किसी तरह मालगाड़ी को लेकर महोबा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। जहां पहले से ही सजग रेलवे कर्मियों ने उसे तुरंत मालगाड़ी से उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में ले जाएं गए लोको पायलट को चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया गया। लोको पायलट की तबीयत खराब होने की वजह से मालगाड़ी तकरीबन ढाई घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में दूसरा लोको पायलट आने के बाद मालगाड़ी को बांदा के लिए रवाना किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top