दुल्हन को हुआ कोरोना-पीपीई किट पहनकर वर वधु ने लिए सात फेरे

दुल्हन को हुआ कोरोना-पीपीई किट पहनकर वर वधु ने लिए सात फेरे

नैनीताल। कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों को पता नहीं कैसे-कैसे दिन देखने के लिए मजबूर कर रहा है। सात फेरे लेकर शादी के बाद जन्मों के बंधन में बंधने जा रही दुल्हन को जब कोरोना का संक्रमण हुआ तो वर-वधु ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच संपन्न हुई इस शादी में दोनों पक्षों की ओर से महज 12 लोग ही शामिल हुए। शादी संपन्न होने के बाद वर और वधू के साथ ही बारातियों व घरातियों को अब 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

दरअसल उधम सिंह नगर से सोमवार को उत्तराखंड के नैनीताल में रामगढ़ ब्लॉक के मनर्सा गांव में दोपहर लगभग 12.00 बजे बारात पहुंची। जिसमें दूल्हे समेत 6 लोग शामिल थे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई इस शादी की रस्में शुरू होने से पहले वर और वधु के साथ बारातियों व घरातियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें दुल्हन बनी युवती कोरोना संक्रमित पाई गई। जिससे शादी के आगे खिसकने का अंदेशा पैदा हो गया। ऐसे हालातों में प्रशासन और स्वास्थय विभाग ने आगे आते हुए शादी की सभी रस्में पूरी कराने के लिये प्रशासन की ओर से वर और वधू पक्ष के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराई गई। इस शादी में वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर सात जन्मों के बंधन के लिए अग्नि के फेरे लिए। राजस्व निरीक्षक भुवन चंद्र खंडूरी और उप निरीक्षक पवन ध्यानी ने बताया है कि शादी संपन्न होने के बाद कोरोना संक्रमित दुल्हन को एक अलग वाहन से ससुराल भेजा गया है। जहां दिनेशपुर में पूरे परिवार को कोविड-19 नियमों के तहत होम क्वारंटीन कर दिया गया है। शादी के इस कार्यक्रम के दौरान खैरना पुलिस के कांस्टेबल हर्षवर्धन सिंह और जितेंद्र सिंह थापा भी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top