निपाह वायरस की चपेट में आये किशोर की मौत - सरकार ने जारी किया अलर्ट

निपाह वायरस की चपेट में आये किशोर की मौत - सरकार ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। निपाह वायरस की चपेट में आए 14 वर्षीय लड़के की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। वेंटिलेटर पर किशोर की मौत होने के बाद सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए नाबालिक के संपर्क में आए लोगों के बचाव के लिए मोनाक्लोनल एंटीबॉडी मंगाई है।

रविवार को केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस की चपेट में आकर वेंटिलेटर पर ले जाएं गए 14 वर्षीय लड़के की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने बताया है कि निपाह वायरस से संक्रमित मिलने के बाद 14 वर्षीय लड़के को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रविवार को इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई है।

किशोर की मौत के बाद हरकत में आई सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने नाबालिक के संपर्क में आए लोगों के बचाव के लिए अब पुणे एनआईवी से ऑस्ट्रेलिया से खरीदी गई मोना क्लोनल एंटीबॉडी मंगाई है।

epmty
epmty
Top