जेल में बंद सपा एमएलए के पेट में दर्द- की गई जांच में मिली यह बीमारी

जेल में बंद सपा एमएलए के पेट में दर्द- की गई जांच में मिली यह बीमारी

महराजगंज। महिला के मकान पर जबरिया कब्जा किए जाने के आरोप में तकरीबन डेढ़ महीने पहले कानपुर से जिला जेल में भेजे गए समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद चिकित्सकों के सुझाव पर कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां किए गए अल्ट्रासाउंड में सपा एमएलए के गुर्दे में स्टोन होने की शिकायत मिली है।

बुधवार को जेल अधीक्षक प्रभात सिंह के मुताबिक समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को पिछले साल की 21 दिसंबर को कानपुर से जिला जेल में लाया गया था। जेल में बंदियों की नियमित जांच के दौरान सपा एमएलए ने चिकित्सकों के सम्मुख अपने पेट में दर्द की शिकायत की थी।

जिस पर चिकित्सकों ने सपा एमएलए का अल्ट्रासाउंड कराने का सुझाव दिया था। जेल प्रशासन ने उनकी जांच के लिए डीआईजी जेल के साथ जब पत्राचार किया तो वहां से मिली अनुमति के बाद आज सपा एमएलए को जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया। रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर ए के राय द्वारा किए गए अल्ट्रासाउंड की जांच रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एपी भार्गव ने सपा एमएलए के गुर्दे में पथरी होने की पुष्टि की है।

Next Story
epmty
epmty
Top