सपा एमएलसी हुए कोरोना संक्रमित- खुद दी संक्रमित होने की जानकारी

वाराणसी। लोगों की लापरवाही के चलते लगातार एक बार फिर से अपने पाओ पसारने में लगे कोरोना ने लोगों को संक्रमित करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया है। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब उनके नजदीकियों में हड़कंप मचा हुआ है। सपा एमएलसी ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा कोविड-19 की चपेट में होना पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद शेयर करते हुए लिखा है कि समस्त प्रिय जनों आज मेरा कोविड-19 पॉजिटिव आया है और मैं चिकित्सीय परामर्श के मुताबिक होम आइसोलेशन में चला गया हूं।
जिसके कारण आगामी सूचना तक मेरे सभी कार्यक्रम निरस्त रहेंगे तथा आप सभी से मैं संपर्क नहीं कर सकूंगा। पिछले दिनों में जो भी गणमान्य लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे मेरा अनुरोध है कृपया वह अपना कोविड-19 अवश्य कराएं एवं रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहे तथा जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है वह संपूर्ण चिकित्सा परामर्श लें।