यूपी में अगले दो दिन रहेंगे 'कोल्ड डे' जैसे हालात
लखनऊ। गलन और घने कोहरे की चपेट में आये उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन कोल्ड डे जैसे हालात बने रहने के आसार हैं।
इस अवधि में नश्तर सी चुभती बर्फीली हवायें चलने और घने कोहरे से जनजीवन पर आंशिक असर पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट का अनुमान है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर सकता है।
इस अवधि में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा हालांकि पश्चिम के कुछ एक स्थानो पर घना कोहरा गिरने से दृश्यता स्तर में खासी गिरावट देखी जा सकती है।
चिकित्सकों की सलाह है कि कमजोर,बीमार और बुजुर्ग खासतौर पर घरों पर ही रहें और जरूरत पड़ने पर सर से पांव तक गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। सुबह की सैर करने वालों को हिदायत दी गयी है कि सूरज निकलने के बाद ही घर से निकलें।
वार्ता