बहन की राखी ने दिखाया असर- कॉमेडियन की सेहत को लेकर आई यह खबर

बहन की राखी ने दिखाया असर- कॉमेडियन की सेहत को लेकर आई यह खबर

कानपुर। रक्षाबंधन के मौके पर बहन द्वारा कलाई पर बांधी गई राखी ने अपना असर दिखाया है। हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर अब अच्छी खबर आई है। कॉमेडियन के स्वास्थ्य में हलचल देखी गई है। 48 घंटे के बाद कॉमेडियन खुद अपने पैर मोडा था।

शुक्रवार को जिम में वर्क आऊट के दौरान आये हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए विख्यात कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर अच्छी खबर आई है। शरीर में हुई गतिविधियों के अंतर्गत रविवार की देर रात तकरीबन 48 घंटे बाद राजू श्रीवास्तव ने अपने पैर पर खुद मोडा था। राजू श्रीवास्तव की बहन सुधा श्रीवास्तव ने रक्षाबंधन के मौके पर आज आईसीयू में पहुंचकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उसके जल्द स्वस्थ होने के साथ कॉमेडियन की लंबी आयु की ईश्वर से प्रार्थना की।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन दस बजे राजू श्रीवास्तव की पत्नी रेखा से फोन पर बातचीत की और कॉमेडियन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने कॉमेडियन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Next Story
epmty
epmty
Top