वायवा देने जाते वक्त कांपे हाथ पैर - बच्चे गिरे जमीन पर
गाजियाबाद। वायवा देने जा रहे बीटेक के छात्र छात्राओं में से दर्जनभर से भी अधिक बच्चों की हालत अचानक से बिगड़ गई। जिससे कालेज परिसर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जमीन पर गिरे सभी बच्चों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाकर एडमिट कराया गया। डॉक्टरों का मानना है कि तनाव के चलते बच्चों के साथ ऐसा हो सकता है।
दरअसल बुधवार को गाजियाबाद के निट्रा टेक्निकल कैंपस के बीटेक पाठयक्रम के छात्र वायवा देने के लिए क्लास रूम की तरफ जा रहे थे। अचानक से अनुष्का, निशिता, मानसी, प्रतिभा, साक्षी, आयुष पाठक, अन्नू मौर्य, अखिल और अभिषेक गुप्ता आदि बच्चों के हाथ पैर कांपने लगे और चक्कर आने की वजह से वह धडाम से जमीन पर गिर पड़े। कुछ छात्रों ने चीखना चिल्लाना भी शुरू कर दिया। आनन-फानन में बिगड़ी हालत में सभी छात्र छात्राओं को महानगर के सर्वाेदय हॉस्पिटल में ले जाया गया। छात्रों ने बताया कि कालेज परिसर में पिछले 3 दिन से लगातार ऐसा ही चल रहा है। पिछले 3 दिन के भीतर तकरीबन 20 विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो चुकी है। हालांकि किसी भी छात्र में बुखार या उल्टी दस्त जैसी बात होना नहीं बताई है।
आरंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों की ओर से बताया गया है कि बच्चों के भीतर फूड प्वाइजनिंग का केस नहीं है। हो सकता है कि छात्रों को किसी बात को लेकर तनाव हो। सीएमओ ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना है।