शताब्दी एक्सप्रेस में चटखारे लेकर खाया समोसा व सैंडविच- अब बिगड़ी..

शताब्दी एक्सप्रेस में चटखारे लेकर खाया समोसा व सैंडविच- अब बिगड़ी..

इटावा। शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होने के बाद यात्री ने रेलवे की ओर से परोसे गए समोसे एवं सैंडविच को चटखारे लेते हुए खा लिया। बाद में जब बदबूदार समोसा एवं सैंडविच खाने से उसकी हालत बिगड़ी तो उसे जमकर उल्टियां होने लगी। उपचार कराने के बाद अब पीड़ित यात्री ने वीडियो वायरल कर रेलवे से ट्रेन में मिले खराब खाने की शिकायत की है।

दरअसल देश की राजधानी दिल्ली से रवाना होकर कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर सीने में सवार यात्रियों को रेलवे की ओर से नाश्ते में समोसा एवं सैंडविच खाने को दिया गया था। कोच में बैठे यात्री जैसे ही समोसा और सैंडविच चटखारे लेकर खाने लगे तो उन्हें खाने से अजीब सी गंध आने लगी। जिसके बाद यात्रियों ने पैंट्री कार के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की। यात्रियों ने खाने का वीडियो बनाकर रेलवे से शिकायत करने की भी बात कही।

एक यात्री ने बताया कि उन्होंने जैसे ही समोसा और सैंडविच खाने के लिए अपने मुंह में रखा तो उसे दो-तीन बार उल्टियां हुई। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। यात्री ने अब ट्वीट कर इस मामले की शिकायत रेलवे से की है।

Next Story
epmty
epmty
Top