UP में शुरू हुई बंदिशें- कॉलेज एवं दफ्तरों में मास्क बगैर नो एंट्री

UP में शुरू हुई बंदिशें- कॉलेज एवं दफ्तरों में मास्क बगैर नो एंट्री

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर अब सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन जारी करके बंदिशों का दौर शुरू कर दिया गया है। स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में मास्क के बगैर किसी को भी एंट्री नहीं करने दी जाएगी।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य में निरंतर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राजधानी में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है।सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में अब कोई भी व्यक्ति मास्क लगाए बगैर नहीं जा सकेगा।बिना मास्क के पहुंचने वाले व्यक्ति को स्कूल, कालेज एवं दफ्तरों के भीतर एंट्री नहीं दी जाएगी।

पिछले 7 महीने के बाद लखनऊ में आज 1 दिन के भीतर सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सरकार की ओर से यह ऐहतियाती कदम उठाया गया है।उम्मीद की जा रही है कि सरकार द्वारा अब जल्दी ही उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी मास्क अनिवार्य किया जाएगा।

बढ़ते वायरल एवं कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर सरकार जल्दी ही पूरे प्रदेश के लिए नई गाइडलाइन जारी कर सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top