मिली राहत- कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5921 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 289 लोगों की मौत हो गई। जबकि कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63878 रह गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 11651 लोग कोरोना से ठीक होने से इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,23,78,721 तक पहुंच गयी है। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63,878 रह गई है। वहीं, इस महामारी से 289 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,14,878 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत, रिवकरी दर 98.65 फीसदी और सक्रमण दर 0.15 फीसदी बनी हुई है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 1942 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 17913 रह गयी। वहीं, 3878 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6424920 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66012 हो गया है।
वहीं, महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 476 घटकर 8478 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 992 लोग स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7715711 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143727 हो गया है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 445 घटकर 3505 रह गये है। वहीं 705 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3409078 हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38011 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 421 घटकर 3507 रह गयी है। इस दौरान 648 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3898576 हो गयी है। वहीं राज्य में छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39985 पर पहुंच गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान कोरोना के मामले 122 घटकर 1466 रह गये हैं, जबकि 420 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1833589 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में चार और मरीजों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26134 हो गया है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 373 घटकर 5110 रह गये हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 211267 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 661 हो गया।
राजस्थान में कोरोना सक्रिय मामले 152 घटने से 2959 रह गये हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1268377 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 9540 है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 232 घटकर 2774 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2042665 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23471 तक पहुंच गया है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 222 और घटकर 2164 रह गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4111 पर बरकरार है। वहीं 783278 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1871 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1027142 हो गयी है। राज्य में अभी तक 10732 लोगों की इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1956 है और राज्य में अभी तक 426686 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7686 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 27 और घटकर 1749 रह गये हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 21178 पर स्थिर है। राज्य में अभी तक 1992743 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
ओडिशा में कोरोना के 141 मामले घटने से इनकी कुल संख्या 1505 रह गयी है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1275019 हो गयी है तथा इस महामारी से छह और लोगों के मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9091 तक पहुंच गया है।
आंध्र प्रदेश में 202 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1341 रह गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2302192 हो गयी है। मृतकों की संख्या 14729 पर स्थिर है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 1109 रह गये हैं तथा अब तक 1211087 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10934 तक पहुंच गयी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 117 सक्रिय मामले घटकर 888 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1136425 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 14030 तक पहुंच गया है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 425 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 740208 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 17719 तक पहुंच गया है।
वार्ता