राहत-19 दिन में 15 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक

राहत-19 दिन में 15 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे अब कम हो रही हैं। पिछले कुछ समय में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। ठीक होने वाले मरीजों में भी वृद्धि हुई है। पिछले 19 दिनों की बात की जाए तो पिछले 19 दिनों में 15 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिंग के केस हुए है।

देश में सबसे ज्यादा 9 मई को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 37 लाख 41 हजार थी। जो अब घटकर 22 लाख 15 हजार रह गई है। देश में तेजी से ठीक हो होते मरीजों की संख्या 15 लाख कम हुई है। पिछले 19 दिनों में 15 लाख कोरोना मरीज़ो ने जंग जीती है ।

देश के 19 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां दिया है। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल है ।

वही देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है या यहाँ लॉकडाउन जैसे पाबन्दी तो है लेकिन छूट भी है। इनमे पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड,अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात।

देश में तेजी से ठीक होते कोरोना मरीजों की संख्या यह बताती है कि जल्दी हम कोरोना से जंग जीतने वाले हैं। मगर अभी भी हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top