डेढ़ महीने के बच्चे ने कोरोना से जीती जंग

डेढ़ महीने के बच्चे ने कोरोना से जीती जंग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पिछले करीब 20 दिन से अस्पताल में भर्ती करीब डेढ़ महीने के बच्चे ने चिकित्सकों के अथक परिश्रम के बाद कोरोना से जंग जीत ली।

सूत्रों के अनुसार मेडिकल काॅलेज अस्पताल में गंभीर कोविड पाजीटिव एक महीने 17 दिन के इस बच्चे रोहित खान को 29 जनवरी को मेडिकल कालेज डिमरापाल लाया गया था। वह निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित था। कोरोना जांच में भी वह पाॅजिटिव पाया गया। उसे कोविड शिशु वार्ड में भर्ती करवाया गया। बच्चे को ऑक्सीजन, नेबुलाईजेशन, आईवी फ्लुड, स्टेरायड और अन्य जीवन रक्षक दवाइयां देने के साथ उसकी सतत निरागनी की गई।

शिशु को गंभीर रूप से सांस फूलने की समस्या थी और उसका ऑक्सीजन स्तर 46 प्रतिशत तक गिर गया था। फेफड़ों में संक्रमण के कारण उसे आईसीयू में रखकर चिकित्सकों व सभी सेवारत स्टॉफ ने गहन उपचार जारी रखा।

बच्चे का उपचार शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ अनुरूप कुमार साहू के मार्गदर्शन में हुआ। उसे कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान भी इस मेडिकल काॅलेज में भर्ती रहे तीन माह से चार वर्ष तक के आधा दर्जन बच्चों को चिकित्सकों ने बेहद गंभीर हालत में उपचार कर उनकी जीवन रक्षा की थी। एचओडी डॉ अनुरूप कुमार साहू ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भी कोविड सेंटरों में भर्ती बच्चों के उपचार में अहम भूमिका निभाई थी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top