भारत आ रहे विदेशियों के लिए नये काेविड दिशा निर्देश जारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के लिए नये दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे सभी व्यक्तियों को 72 घंटे पूर्व की आरटी- पीसीआर परीक्षण की नकारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी और अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां जारी दिशा निर्देशों में कहा कि विदेशी यात्रियों को एक स्व प्रमाणित घोषणा करनी होगी और इसे एयर सुविधा पोर्टल पर डालना होगा। इसके अलावा यात्रा के 72 घंटे पूर्व की कोविड नकारात्मक रिपोर्ट भी देनी होगी।
नये दिशा निर्देश 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू होंगे और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
सरकार ने कहा है कि जिन देशों में टीके लिये हुए भारतीयों को आगमन में क्वारेंटाइन में छूट मिली है, उन देशों के नागरिकों को भारत भी क्वारेंटाइन में छूट देगा। भारत ने दिशा निर्देशों के साथ विभिन्न देशों की दो श्रेणियां भी जारी की है। पहली श्रेणी में उन देशों को रखा गया है जिनको भारत 'सबसे अधिक कोविड जोखिम वाले देश' मानता है। इन देशों में ब्रिटेन सहित यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोत्सवाना, चीन, मारीशस,न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में वे देश शामिल हैं जिन्होंने भारतीय कोविड टीकों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीकों की सूची
को मान्यता दी है या टीका लगाये भारतीय नागरिकों के आगमन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। इन देशों में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नेपाल, बेलारुस, लेबनान, आर्मेनिया, यूक्रेन, बेल्जियम, हंगरी और सर्बिया शामिल हैं।
दिशा निर्देशों के अनुसार बिना टीका लिये या मान्यता प्राप्त कोविड टीका लिये विदेशी व्यक्ति को 14 दिन तक भारत में क्वारेंटाइन रहना होगा और आगमन पूर्व तथा क्वारेंटाइन अवधि के पश्चात आरटी पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी हाेगी। इसके अलावा भारत आने वाले विदेशी नागरिकों का कोविड टीकाकरण भारत आगमन से 15 दिन पूर्व पूर्ण हो जाना चाहिए।

वार्ता