कोरोना वायरस के नये मामले कई लोगो की मौत
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2019 नये मामले सामने आये और इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के आठ जिला मुख्यालय से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा। जहां 520 नये मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इसके बाद जालना में 163 नए मामले और एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि नांदेड़ में 533, लातूर में 502, उस्मानाबाद में 173, परभणी में 96, बीड में 64 मामले और हिंगोली में 38 नये मामले दर्ज किए है।
इसबीच पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 43,211 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71,24,278 पहुंच गयी है और इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,41,756 हो गया है। राज्य में कोरोना के 2,61,658 सक्रिय मामले हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 238 नए मामले सामने नहीं आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1605 तक पहुंच गयी है।
वार्ता