लापरवाही- दो किशारों को कोवैक्सीन की जगह लगा दी कोविशील्ड वैक्सीन
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से वैक्सीन लगवा रहे हैं। एक वैक्सीन से रिलेटिड मामला बिहारशरीफ से सामने आया है। दो किशोरों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड की पहली डोज लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से परिवार वाले किसी अनहोनी से चिंतित हैं। इसका खुलासा होने पर किशोरों को डेढ घंटे के लिये अवलोकन कक्ष में रखा गया। स्थिति सामन्य होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग का नंबर देकर घर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ प्रोफेसर कॉलेनी के रहने वाले दो किशोरों ने वैक्सीनेशन के लिये स्लॉट बुक कराई थी। सूचना पर किशोर आईएमए हॉल में कोवैक्सीन टीका लेने के लिये पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 17 वर्ष है और कागजी प्रक्रिया पूरी कर टीका लगवाया। इसी बीच उसे और उसके भाई को कोवैक्सीन के बजाय कोविशील्ड की डोज दी गई है जबकि उन्होंने कोवैक्सीन डोज लेने के लिये सूचना दी गई थी। अब प्रमाणपत्र के अनुसार किशोर को 28 दिन के पश्चात दूसरी डोज लेनी होगी। असलियत में युवक को 84 दिन के पश्चात दूसरी डोज लगेगी।
डॉ. सुनील कुमार का कहना है कि इसकी सूचना मिली है। टीकारण कर्मी से शोकूज पूछा गया है। यहां पहले से टीका लगा रही एएनएम शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गई थी। इसके बाद वहां पर दूसरे कर्मी को कार्यरत किया गया है। इसको लेकर परिजनों को आश्वस्त कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग क नंबर दिया गया है, अगर कोई प्रॉब्लम हुई तो 24 घंटे मेडिकल सेवा उनके लिये मुहैया करा दी जायेगी।