नवोदय विद्यालय बना कोरोना हॉटस्पॉट-मिले 33 छात्र पॉजिटिव

नवोदय विद्यालय बना कोरोना हॉटस्पॉट-मिले 33 छात्र पॉजिटिव

बेंगलुरु। कोडुकू जनपद के स्कूल में कोरोना ने अपना विस्फोट करते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले 33 छात्रों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर दिया है। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ छात्रों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब अधिकांश राज्यों में स्कूल और कालेज एक के बाद एक करके खुलने शुरू हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को कर्नाटक के कोडुकू जिले के मदीकैरी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में की गई कोविड-19 जांच में स्कूल में शिक्षारत 270 में से 33 छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बाकी बचे छात्र छात्राओं को आइसोलेट होने को कहा गया है। हालांकि स्कूल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। छात्र-छात्राओं के संक्रमित पाए जाने के बाद अब स्कूल के स्टाफ का भी कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर माह में भी कर्नाटक का एक कालेज कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया था। कोलार में केजीएफ कॉलेज आफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 32 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए थे।



Next Story
epmty
epmty
Top