देश में 24 घंटे में 39 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 39 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। वहीं इस दौरान सक्रिय दर घटकर एक फीसदी के नीचे पहुंच गई है।
देश में सोमवार को 63 लाख 85 हजार 298 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 58 करोड़ 89 लाख 97 हजार 805 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,539 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 74 हजार 773 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 486 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 20 हजार 112 हो गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 14,373 घटकर तीन लाख 19 हजार 551 रह गये हैं। इस दौरान 354 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 35 हजार 110 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 0.98 फीसदी रह गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.68 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3257 घटकर 53433 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 6795 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,38,794 हो गयी है, जबकि 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,067 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 8,649 घटकर 1,55,096 रह गये हैं तथा 21,942 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 36,53,008 हो गयी है जबकि 90 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,584 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 301 घटकर 20,281 रह गये हैं। राज्य में 10 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,155 हो गया है। राज्य में अब तक 28,82,331 मरीज ठीक हो गए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 284 घटकर 18,887 रह गयी है तथा 25 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,734 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 25,48,868 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 14159 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,75,448 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13,735 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 125 घटकर 9336 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,371 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1515789 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 6308 रह गये हैं, जबकि अब तक 3861 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,45,174 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 154 घटकर 709 रह गये हैं। वहीं 9,89,920 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13,554 है।
पंजाब में सक्रिय मामले 67 घटकर 421 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,83,518 हो गयी है जबकि 16,353 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 11 और घटकर 171 रह गये हैं तथा अब तक 8,15,066 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,079 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।
वार्ता