कोविड संक्रमण के मामले 11 हजार से अधिक रोगी मिले पसरा सन्नाटा

कोविड संक्रमण के मामले 11 हजार से अधिक रोगी मिले पसरा सन्नाटा

नयी दिल्ली देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 11 हजार से अधिक हो गयी है

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1021 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 11393 हो गयी है और संक्रमण दर 0.78 प्रतिशत दर्ज की गई है।मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2661 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। इसी अवधि में 131172 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान 883 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top