अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर पाता स्टेशन के समीप एक अधेड़ ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी, वहीं दिबियापुर क्षेत्र के फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर जान देने के इरादे से पहुंची महिला को पुलिस ने बचा लिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार देर शाम बताया कि डाउन शताब्दी एक्सप्रेस के चालक ने रेलवे स्टेशन फफूंद में सूचना दी कि पाता रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के इंजन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। जीआरपी स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त कराई। पास के ही गांव पुर्वा माधव सिंह निवासी संदीप कुमार ने मृतक की शिनाख्त अपने 54 वर्षीय पिता जनक सिंह के रूप में की। परिजन अधेड़ द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या किए जाने के पीछे कोई वजह स्पष्ट नहीं कर सके।
उनका कहना था कि शायद वे रेलवे लाइन पार करते समय हादसे का शिकार हुए हैं। घटनास्थल के पास ही मृतक की साइकिल भी पड़ी हुई थी।
एक अन्य घटना में औरैया शहर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी एक महिला आज ट्रेन से आत्महत्या करने की फिराक में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर फफूंद स्टेशन के पास रेल की पटरी पर जाकर बैठ गयी। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी थाना दिबियापुर पुलिस को दी, जिस पर पुलिस फोर्स ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला को आत्महत्या करने से बचाया। पूछताछ पर महिला ने पति की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की बात बताई।