डॉ इंद्रेश कुमार के जन्मदिन के मौके पर एमजे हॉस्पिटल में मैडिकल कैंप

शाहपुर। शाहपुर - मंसूरपुर रोड पर चांदपुर गांव के समीप स्थित एमजे हॉस्पिटल में आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ इंद्रेश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टरों चिकित्सक स्टाफ एवं समाजसेवी द्वारा हॉस्पिटल परिसर में ही केक काटकर उनको बधाई दी गई।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक डॉ इंद्रेश कुमार का आज जन्मदिन है। डॉक्टर इंद्रेश कुमार के जन्मदिन के मौके पर एमजे इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल शाहपुर - मंसूरपुर रोड में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस निशुल्क कैंप में आने वाले मरीजों को कई तरह की सुविधाएं भी दी गई। डॉक्टर इंद्रेश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर आज आयोजित किए गए इस मेडिकल कैंप की शुरुआत से पहले एमजे मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर जुनैद चौधरी ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। डाक्टर जुनैद चौधरी ने इंद्रेश कुमार के स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। इस मौके पर हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं इलाके के कई जिम्मेदार नागरिक और मरीज तथा उनकी देखभाल करने वाले काफी लोग मौजूद थे।
इस शिविर में डॉक्टर सज्जाद मंजूर (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ बरखा गोयल (त्वचा रोग विशेषज्ञ) डॉ नेहा त्यागी (दंत रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर आयुष अग्रवाल (मेडिसिन) तथा डाक्टर सलीम आदि निःशुल्क कैंप में मौजूद रहें।