इन तीन राज्यों में हुई कोरोना से सर्वाधिक मौतें
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 40,514 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 10,314 और कर्नाटक में 10,036 लोगों की जानें गई है। इस महामारी से उत्तर प्रदेश में 6438 और आंध्र प्रदेश 6256 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 55,342 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,75,880 हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,38,729 सक्रिय मामले हैं और अब तक 62,27,295 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत
अंडमान-निकोबार----198-----------3770---------55
आंध्र प्रदेश-----------43983--------708712------6256
अरुणाचल प्रदेश-----2940----------9403---------24
असम----------------28439----------166039--------826
बिहार----------------10669----------185911-------955
चंडीगढ़--------------1170------------11898---------192
छत्तीसगढ़------------27421----------116540--------1286
दादरा- नगर हवेली
दमन- दीव-------------102-----------3064---------- 2
दिल्ली------------------20535----------284844------5809
गोवा------------------4465----------- 33698-------- 511
गुजरात--------------- 15414----------133615-------3574
हरियाणा------------- 10401--------- 131228---------1592
हिमाचल प्रदेश-------- 2637----------14690---------251
जम्मू- कश्मीर---------9992--------72706---------1333
झारखंड---------------7776----------84461----------798
कर्नाटक--------------115795---------592084--------10036
केरल---------------- 94473-----------199634---------1025
लद्दाख--------------- 961------------- 4126-----------64
मध्य प्रदेश -----------14932------------130721-------2645
महाराष्ट्र --------------212905-----------1281896--------40514
मणिपुर--------------2756-------------- 10707-----------93
मेघालय------------- 2434--------------5273------------64
मिजोरम------------156-----------------2046------------ 0
नागालैंड------------ 1409-------------- 5813------------ 18
ओडिशा-------------23430------------230192--------1040
पुड्डुचेरी -----------4617----------------26555-------565
पंजाब--------------8576----------------112099------3860
राजस्थान -----------21671-----------------137848-------1665
सिक्किम------------ 384-----------------2925-----------57
तमिलनाडु---------- 43747-------------- 607203-------10314
तेलंगाना-------------24208-------------- 189351--------1233
त्रिपुरा---------------3738----------------24623 -------317
उत्तराखंड---------- 6976--------------- 47609-------- 762
उत्तर प्रदेश -------- 38815----------------393908--------6438
पश्चिम बंगाल--------30604---------------262103--------- 5682
कुल---------------838729----------- 6227295---------109856
वार्ता