कोरोना वायरस के कई नए मामले इतने मरीजो की मौत

कोरोना वायरस  के कई नए मामले इतने मरीजो की मौत

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संकमण के 429 नये मामले सामने आये और इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गये आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र के आठ जिलों में औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 125 मामले दर्ज किये गये और तीन लोगों की मौत हुई। इसके बाद नांदेड़ में 30 नये मामले दर्ज किये गये तथा एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं उस्मानाबाद में 77 नये मामले, लातूर में 68 मामले, हिंगोली में 59 मामले, बीड में 29 मामले, जालना में 21 मामले और परभणी में 20 नये मामले दर्ज किये गये।

Next Story
epmty
epmty
Top