कोरोना से जंग-5 दिन में एक लाख ने दी कोरोना को मात

नई दिल्ली। दूसरी लहर के रूप में आकर अपना कहर बरपा रहे कोरोना से दो-दो हाथ करने की अब लोगों ने अपने मन में ठान ली है। राजधानी दिल्ली में बीते 5 दिनों के भीतर जहां कोरोना संक्रमण के एक लाख नये मामले सामने आए हैं वहीं दूसरी तरफ इस दौरान कोरोना संक्रमण का मुकाबला करते हुए उसे मात देने वाले लोगों की संख्या भी 100000 के पार पहुंच गई है। इस बीच संक्रमण को रोकने और संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार ने भी अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। दरअसल देश के अन्य राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले डरा रहे हैं। इस बीच बड़ी संख्या में मरीजों के ठीक होने से सुकून भरी खबर भी आ रही है। दिल्ली में बीते 5 दिनों के भीतर जहां एक 100000 लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी तरफ 5 दिन की इस अवधि में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए उसे हराकर मात देने वाले लोगों की संख्या भी 100000 के पार पहुंच गई है। दिल्ली सरकार की ओर से प्रतिदिन लगभग 55 हजार से अधिक लोगों को को-वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इससे लोगों के भीतर कोरोना के संक्रमण से लड़ने की क्षमता और शक्तियां बढ़ रही है। दिल्ली में बीते 5 दिनों में कोरोना से ठीक होने वाले मामलों का औसत रोजाना 20,000 से अधिक है। 19 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच दिल्ली में 108411 लोगों ने कोरोना संक्रमण को हराकर जंग जीती है। इनमें से लगभग 25000 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे।
