संक्रमण को मात देने वालों की बढ़ी संख्या- जानिये कितने केस सक्रिय
नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.60 फीसदी हो गई है।
इस बीच देश में गुरुवार को 30 लाख 26 हजार 483 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 97 करोड़ 14 लाख 38 हजार 553 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,862 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 37 हजार 592 हो गया है। इसी दौरान 19,391 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 82 हजार 100 हो गयी है। सक्रिय मामले 2,908 घटकर दो लाख तीन हजार 678 रह गये हैं। वहीं 379 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,51,814 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.07 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.60 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 1802 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 96,421 रह गयी है। वहीं 10,952 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 47,06,856 हो गयी है। इसी अवधि में 96 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,667 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 33,157 रह गये हैं जबकि 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,705 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2,343 बढ़कर 64,13,418 रह गयी है।