स्वास्थ्य विभाग का खतौली में छापा- फैमिली हॉस्पिटल किया सीज
खतौली। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में खतौली के जानसठ रोड पर संचालित फैमिली हॉस्पिटल बगैर पंजीकरण के संचालित होता हुआ पाया गया है। मौके पर कोई शैक्षिक प्रमाण पत्र, पंजीकरण अथवा संबंधित अभिलेख हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा पेश नहीं किए जाने पर हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है।
शुक्रवार को जनपद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशों के अनुपालन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार के आदेशों का पालन करते हुए खतौली ब्लॉक क्षेत्र के पटेल नगर भूड इलाके में जानसठ रोड पर स्थित फैमिली हॉस्पिटल पर छापामार कार्यवाही की गई है। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों से अस्पताल के अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया। मौके पर किए गए निरीक्षण में अस्पताल में मौजूद चिकित्सक अपने कोई शैक्षिक प्रमाण पत्र, हॉस्पिटल का पंजीकरण तथा अन्य संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके।
छापामार कार्यवाही करने वाले अफसरों के सवालों का भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके चलते फैमिली हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील कर दिया गया है। इस दौरान बिना अभिलेखों के अस्पताल में भर्ती मरीजों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल में पुनर्स्थापित किया गया है।
अस्पताल पर छापामार कार्यवाही के समय चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवनीश कुमार, फार्मासिस्ट शिवराज तथा वार्ड बॉय जगदीश आदि मौके पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के जानसठ रोड स्थित जिस फैमिली हॉस्पिटल पर छापा मार कार्यवाही करने के बाद उसे सीज करने की कार्यवाही की गई है, उस अस्पताल पर इससे पहले भी कई बार छापामार कार्यवाही हो चुकी है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन सील खुलवाने के बाद दोबारा से नए नाम से वहां पर अस्पताल संचालित करने में लग जाता है।